लंबी और गोल कपास की बाती बनाने का व्यवसाय

लंबी और गोल कपास की बाती बनाने का व्यवसाय

This post is also available in: English

लंबी और गोल कपास की बाती बनाने का व्यवसाय

This post is also available in: English

नमस्कार , इस बार मनुफक्चरर्स गाइड आपके लिए एक नयी बिज़नेस आईडिया लेके आया हैं जो की गोल रुई की बत्ती और लम्बी रुई की बत्ती बनाने का है। इसे आप  मशीन द्वारा कुछ मिंटो में काफी रुई की बत्तिया बना सकते हो और उसे बेच सकते हो।

व्यापार के बारें में जानकारी :

जैसे की आपको पता हैं की भारत ये देश हमेश  आध्यात्मिक और धार्मिक देश  माना गया है , यहाँ बहुत त्योहार होते हैं जैसे दिवाली,  नवरात्री , गणपति और अनेक । हर शुभ कार्यो में दियो का इस्तेमाल किआ जाता हैं । इसके अलावा वास्तुशास्त्र,  फेंगशुई में भी दियो से कैसे वातवरण सकारात्मक किआ जाता है इसके बारें में बताया गया हैँ। इन दियो के लिये अच्छी रुई की बत्ती का इस्तेमाल करना पड़ता है और भारत ये ऐसा देश हैं जहा हर पूजा के लिए रुई के बत्ती का इस्तेमाल हमेशा होता हैं । तो ये जो रुई के बत्ती का बिज़नेस ऐसा है  जिसे भारत में  हमेशा मांग रहेगी । और यह रुई की बत्ती हाथ से बनाने में काफी वक़्त लगता हैं । मशीन से रुई की काफी बत्तिया चंद मिनटों में तैयार हो जाती हैं ।  इसका व्यापर आप घर से भी कर सकतें हो । अगर आप मशीन लेके बत्तिया बनाते हो और बनाने के बाद आप उसे बाजार में बेचनेमें असफल हो जातें हो तो वो बानी हुई बत्तिया आपको इंडिया इंटरप्राइजेज बेचनेमे मदद करती हैँ। यह कंपनी आपसे ये बत्तिया खरीदकर उसे बेचते हैं ।

डेमो :

गोल रुई की बत्तिया बनाने के लिए रुई की छोटे टुकड़े को मशीन में रखके आप आसानी से बना सकते हो।

लम्बी रुई की बत्तिया बनाने के लिए रुई के छोटेसे टुकड़े को बेल्ट पे डालिये और रुई की बत्तिया आपको मशीन से तैयार होक बहार निकलते हुए दिखेगी।

रुई की बत्तियों को और  सुंदर  दिखाने  के लिए इसे  लिक्विड कलर ( तरल रंग ) में डूबकर सूखने के लिए रख दे।  सूखने के बाद इसे पैक करें और आपका उत्पाद बेचने के लिए  तैयार।

मुनाफा :

रुई आपको २५०/- रुपये प्रति किलोग्राम  मिलती है ( अंदाज़) ।

अगर आपने इस १० ग्राम रुई के बत्तिया बनाई तो वह २.५ रुपये + ३ रुपये पैकिंग ( प्लास्टिक बॉक्स ) = ५.५  रुपये  इसकी मूल कीमत होती है।  लेबर और बिजली को ध्यान में  रखते हुए यह पैक आपको ७ रुपये तक होता हैं।  यह पैकेट आपने  ९ रुपयों को भी बेचा तो आपको २ रुपये प्रति पैकेट मुनाफा होता हैं।  अगर आपने ऐसे १००० पैकेट्स बेचे तो आपको २००० का मुनाफा आराम से हो जाता हैं ।अगर आपने गोल और लम्बी रुई दोनों के भी पैकेट्स बेचे तो आपको ४००० रुपयों तक  का मुनाफा हो सकता हैं। एक किलो रुई में १५००० से १६००० रुई की बत्तिया बना सकतें हैं।

मशीन की लागत  :

गोल रुई की बत्ती का मशीन काफी सस्ता हैं । इसे आराम से आप खरीद सकतें हो ।

लम्बी रुई कि मशीन  ४०००० + रुपये में हैं और यह आपको   इ एम् आई (EMI) पे  भी मिल सकती है

अधिक जानकारि  के लिए  संपर्क करें :

८८२६७५३३४५४  , ८५२७७१५१९१ ।

अधिक ज्ञान के लिए : https://youtu।be/euk8Q6uQ2ZU

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Business Ideas

कॉपर टेप वितरक व्यापार विचार

नमस्कार मनुफक्चरर्स गाइड आपके लिए एक नया बिज़नेस लेके आया है जो है कॉपर टेप्स  ( ताम्बे की पट्टी)   । यह एक ऐसा बिज़नेस...

रंगीन लंबी कपास बाती बनाने का व्यवसाय

नमस्कार , इस बार मनुफक्चरर्स गाइड आपके लिए एक नयी बिज़नेस आईडिया लेके आया हैं जो की लम्बी रुई की बत्ती बनाने का है।...

आर ओ जल जार बिजनेस आइडिया

नमस्कार , मनुफक्चरर्स गाइड आपके लिए एक नयी बिज़नेस आईडिया लेके आया हैं जो हैं पानी शुद्ध करने का। व्यापार के बारें में जानकारी : जल...

घी बत्ती बनाने का व्यवसाय

नमस्कार , इस बार मनुफक्चरर्स गाइड आपके लिए एक नयी बिज़नेस आईडिया लेके आया हैं जो की सेंटेड रुई की बत्ती बनाने का है।...