सोया मिल्क एंड पनीर मेकिंग बिजनेस

सोया मिल्क एंड पनीर मेकिंग बिजनेस

This post is also available in: English

सोया मिल्क एंड पनीर मेकिंग बिजनेस

This post is also available in: English

कंपनी : परीक्षित फ़ूड प्रोडक्ट्स ।
उत्पाद : सोया पनीर और दूध का मशीन ।

परीक्षित फ़ूड प्रोडक्ट्स कंपनी के बारे में जानकारी:
यह कंपनी २०१७ में स्थापित हुई । यह कंपनी का मन्ना है की २०१७ में यह स्टार्टअप भारत में पहला स्टार्टअप हैं । इन्होने ये कंपनी के लिए लोन लिए था । यह कंपनी आज बहुत मुनाफा कमा रही हैँ।

मनुफक्चरर्स गाइड : यह बिज़नेस शुरू करने के लिए कौनसे मशीनरी इस्तेमाल होती हैं ?
राकेश जी : इस बिज़नेस के लिए १] ग्राइंडर २] स्टेरिलिज़ेर ३] स्टीमर ४] मैन्युअल प्रेस यह चार मशीनरी लगती हैं ।

मनुफक्चरर्स गाइड : यह प्रोडक्ट बनाने के लिए क्या रॉ प्रोडक्ट (कच्चे उत्पाद) लगता हैं?
राकेश जी : इसमें सिर्फ २ रॉ प्रोडक्ट इस्तेमाल होते हैं : १] सोयाबीन २] निगारी

प्रक्रिया:
सोया बीन के दाल को ६ घंटे भिगोइये और भीगने के बाद उसे अच्छे पानी से २ ३ बार धोइये । बाद में पुरा पानी निकलकर ग्राइंडर में पीसने के लिए डाल दें । ग्राइंडर से सोयाबीन का दूध निकलकर आगे स्टेरिलायज़र में जायेगा । यहाँ स्टीमर से भाप निकलकर सोयाबीन के दूध को गरम करेगी । दूध नल से बाहर निकालिये और ठंडा होते ही इसमें निगारी डालें ताकि दूध फट जाये । दूध फटने के बाद इसे छन्नी में डालें ताकि पानी निकल जाये और ऊपर सिर्फ पनीर रहे । बादमें इस पनीर को प्रेस में डालें ताकि उसमे से बचा हुआ पानी बाहर आये और आपको गाढ़ा पनीर मिलेगा ।

मनुफक्चरर्स गाइड : सोयापानीर का उपयोग कहा होता हैं ?
राकेश जी : सोया पनीर होटल्स , रेस्टोरेंट्स इत्यादि में इस्तेमाल किये जातें हैं ।

मनुफक्चरर्स गाइड : सोया दूध का और क्या बनता है?
राकेश जी : इससे आइसक्रीम और सोया मिल्क बेच सकते हैं |

मनुफक्चरर्स गाइड : इस बिज़नेस में मुनाफा कितना होता हैं ? मिल्क के प्रति लीटर की क्या लागत हैं ?
राकेश जी : १ किलोग्राम सोया बीन के भीगने के बाद १ १/२ (डेढ़) किलो बन जाता हैं । १ किलोग्राम सोयाबीन = ५० रुपये । इस एक किलोग्राम को भीगने के बाद डेढ़ किलो बनता है । इस प्रकार हमें ४३ रूपीस में यह होता हैं । और यह पनीर मार्किट में १२० /१६० रुपये प्रति किलोग्राम बिकता हैं । यह पनीर दूध के पनीर से सस्ता होता हैं और इसकी मांग भी बढ़ रही हैं ।

मनुफक्चरर्स गाइड : अगर सिर्फ सोया सोया मिल्क (सोया दूध ) मुझे बेचना होगा तो ये कितने में बेचा जा सकता हैं ?
राकेश जी : सोया दूध + एस्सेंसे (सार) + शक्कर ये सब मिलके ९ रुपये लीटर में तैयार होगा । इसको अच्छे से पैक करके बेचे तो १५० रस लीटर में भी बेच सकतें हैं ।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Business Ideas

कॉपर टेप वितरक व्यापार विचार

नमस्कार मनुफक्चरर्स गाइड आपके लिए एक नया बिज़नेस लेके आया है जो है कॉपर टेप्स  ( ताम्बे की पट्टी)   । यह एक ऐसा बिज़नेस...

रंगीन लंबी कपास बाती बनाने का व्यवसाय

नमस्कार , इस बार मनुफक्चरर्स गाइड आपके लिए एक नयी बिज़नेस आईडिया लेके आया हैं जो की लम्बी रुई की बत्ती बनाने का है।...

आर ओ जल जार बिजनेस आइडिया

नमस्कार , मनुफक्चरर्स गाइड आपके लिए एक नयी बिज़नेस आईडिया लेके आया हैं जो हैं पानी शुद्ध करने का। व्यापार के बारें में जानकारी : जल...

घी बत्ती बनाने का व्यवसाय

नमस्कार , इस बार मनुफक्चरर्स गाइड आपके लिए एक नयी बिज़नेस आईडिया लेके आया हैं जो की सेंटेड रुई की बत्ती बनाने का है।...