टी-शर्ट, मग, तकिया और कई और। मुद्रण व्यवसाय

टी-शर्ट, मग, तकिया और कई और। मुद्रण व्यवसाय

This post is also available in: English

टी-शर्ट, मग, तकिया और कई और। मुद्रण व्यवसाय

This post is also available in: English

कंपनी :
अप्पेरल टेक ।
उत्पाद :
टी-शर्ट / मैजिक कुशन/ मैजिक मग / माउस पैड पर छपाई की मशीन ।*
यह सारी चीज़े  आप एक ही मशीन पे बना सकते हो ।

१]  टीशर्ट प्रिंटिंग (सब्लिमेशन प्रिंटि):
प्रक्रिया : टी-शर्ट प्रिंटिंग ( टीशर्ट पे छपाई)  के लिए मशीन को बिजली से जोड़िये । मशीन गरम होना शुरू करेगी । जबतक मशीन गरम हो रही है तबतक प्रिंटर ( Epson L805) पे आपको जो नक्शी चाइये वह (दर्पण छवि ) मिरर इमेज  करके प्रिंट करे । सब्लिमेशन प्रिंट के लिए सब्लिमेशन इंक (स्याही)  का इस्तेमाल करे ।  फिर टी-शर्ट  के लिए मशीन का तापमान ३५०॰ पे रखे  और ६० सेकंद  का समय (टाइमर) पर अस्त (सेट) करें ।  मशीन के निचले भाग पे टीशर्ट रखें  और प्रिंटर पे जो कागज़ पे प्रिंट किआ हैं उसे टीशर्ट पे उल्टा रखें । मशीन के ऊपरी हिस्से को निचे दबाये   । ६० सेकंद के बाद आपका टीशर्ट तैयार हो जायेगा ।

मनुफक्चरर्स गाइड :
एक टीशर्ट के लिए कितनी लागत हैं ? और इसमें मुनाफा कितना हैं ?
साहब :
बिना प्रिंट किआ हुआ  (कोरा) टीशर्ट (२०० ,२२० जी एस एम्  का फैब्रिक )  : १२५/- रुपये । और प्रिंट होने के बाद आप एक टीशर्ट ४००-४५० रुपये तक बेच सकते हैं ।

मनुफक्चरर्स गाइड :
प्रिंटिंग का   क्या  विश्वास हैं?
साहब :
आप टीशर्ट को कितना भी धो लो , प्रिंट नहीं जाएगी ।

२]  माउस पैड :
जैसे  टीशर्ट के लिए प्रिंट निकाला  वैसे ही तरीके से प्रिंट निकालिये । जैसे टीशर्ट केलिए प्रक्रिया की उसी तरीके से यहाँ भी करे बास टीशर्ट के जगह पे माउस पैड रखे । तापमान : ३५०॰ समय : ६० सेकंद यह रखे  और मशीन का ऊपरी हिस्सा निचे दबाये ।

मनुफक्चरर्स गाइड :
माउस पैड  की लागत कितनी है ? इसका मुनाफा कितना हैं ?
साहब :
कोरा माउस पैड : २६/-  और प्रिंट होनेके बाद आप इसे ८०/- से ९० – रुपयों तक बेच सकतें हैं । ऑनलाइन आप इसे २०० तक भी बेच सकतें हैं ।

३] मैजिक मग :
इसके लिए मशीन पे एक अलग अटैचमेंट अता हैं । Epson  प्रिंटर पे मनचाहा छायाचित्र मिरर प्रिंट ( दर्पण छवि ) करा ले । प्रिंट मैजिक कप (कोरा) उलटी रखे  और उसपे सब्लिमेशन टेप से चीटकाये ।  यह करके मग को मशीन में रखे । तापमान : ३५०॰  समय : ६० सेकंद

मनुफक्चरर्स गाइड :
मैजिक मग के लिए लगत कितनी हैं ? इसमें मुनाफा कितना हैं ?
साहब :
कोरा मैजिक मग ९०/- रुपये तक अत हैं । प्रिंट करने के  बाद आप इसे ३५० रूपए तक बेच सकतें हैं ।

४] मैजिक पिलो (तकिया):
यह मैजिक पिलो पे दोनों बाजु से प्रिंट कर सकतें हैं । मैजिक पिलो की ऊपरी परत ( जहा प्रिंट करना हैं ) उसे सफ़ेद बाजु की तरफ पलट लीजिए ।  epson  प्रिंटर से आपके मनपसंद छायाचित्र को प्रिंट करें । गद्दे के सफ़ेद बाजु पे वह प्रिंट उल्टा रकखे  सही तापमान पे रखे और मशीन को निचे की तरफ दबाएं ।
तापमान : ३५० ॰  समय : ६० सेकंद

मनुफक्चरर्स गाइड :
यह मैजिक पिलो की लागत क्या हैं और  इसका मुनाफा कितना होता हैं ?
साहब : 
कोरा पिलो : २५०/- रुपये ( कवर + गद्दा ) आप इसे बाजार में ५००/- ६००/- रुपये तक बेच सकतें हैं ।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Business Ideas

कॉपर टेप वितरक व्यापार विचार

नमस्कार मनुफक्चरर्स गाइड आपके लिए एक नया बिज़नेस लेके आया है जो है कॉपर टेप्स  ( ताम्बे की पट्टी)   । यह एक ऐसा बिज़नेस...

रंगीन लंबी कपास बाती बनाने का व्यवसाय

नमस्कार , इस बार मनुफक्चरर्स गाइड आपके लिए एक नयी बिज़नेस आईडिया लेके आया हैं जो की लम्बी रुई की बत्ती बनाने का है।...

आर ओ जल जार बिजनेस आइडिया

नमस्कार , मनुफक्चरर्स गाइड आपके लिए एक नयी बिज़नेस आईडिया लेके आया हैं जो हैं पानी शुद्ध करने का। व्यापार के बारें में जानकारी : जल...

घी बत्ती बनाने का व्यवसाय

नमस्कार , इस बार मनुफक्चरर्स गाइड आपके लिए एक नयी बिज़नेस आईडिया लेके आया हैं जो की सेंटेड रुई की बत्ती बनाने का है।...